पनियरा में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हर घर तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विधानसभा क्षेत्र पनियरा के बाबा रहसू गुरु के मंदिर के प्रांगण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में"हर घर तिरंगा'अभियान के तहत तिरंगा यात्रा में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शामिल हुए।तिरंगा यात्रा को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ राष्ट्रध्वज लहरा कर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत इस कारवां को रवाना किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75वे साल को शहीदो के सम्मान में मनाने का आह्वान किया है।जिसके तहत पनियरा के रहसु गुरु से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ किया गया है।केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश व स्वतंत्रता सेनानी व शहीदो के प्रति सम्मान व्यक्त कर युवाओ को राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित करने का अनूठा प्रयास किया गया है।केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओ व देश के नागरिको में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है।हर घर तिरंगा कार्यक्रम से युवा पीढी देश सेवा व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित होगी।श्री चौधरी ने युवाओ से भारत को विश्व गुरु बनने के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया।वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम मे देशवासियों का समर्पण स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।श्री चौधरी ने जनता को राष्ट्र व आजादी के नायको के सम्मान मे हर घर तिरंगा अभियान के देश भक्ति के महापर्व मे शामिल होने का आह्वान किया ।वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री के इस अनूठे अभियान मे बढ चढ कर हिस्सा लेने की बात कही।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील